एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में हमला किया गया है चाकू से हमला किया गया जिसमें 6 उन्हें चाकू लगे हैं मुंबई वाले शहर के घर में यह हमला हुआ फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं उनकी सर्जरी कर दी गई है और इस समय सैफ अली खान आईसीयू में भर्ती है तो आज सुबह-सुबह मुंबई बॉलीवुड से यह हैरान कर देने वाली खबर आई अभिनेता सैफ अली खान के घर में आधी रात को हमले और छह बार सैफ अली खान पर किया फिलहाल की स्थिति बताई जा रही है और एक आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने यह कहा है कि हम जल्दी इस गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन पुलिस यह भी कह रही है की चोरी के इरादे से यह व्यक्ति यह आरोपी सैफ अली खान के घर में आया था लेकिन उसने उन पर हमला कर दिया अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो चुकी है सर्जरी के बाद डॉक्टर ने सैफ अली खान के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी दी है डॉक्टर ने रीड की हड्डी से हथियार के हिस्से चाकू का एक का हिस्सा निकाल लिया गया है सैफी न्यूरो और प्लास्टिक दोनों सर्जरी कर दी गई है सैफ अली खान को 6 चाकू लगे हैं और दो गहरी हैं चार नॉर्मल है लेकिन दो काफी गहरे तक लगे हैं और हमलावर ने छह बार सैफ अली खान के हैं
प्रख्यात अभिनेता सैफ अली खान पर आज सुबह मुंबई स्थित उनके आवास पर हमले की खबर है। उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।#SaifAliKhan #Mumbai #SaifAliKhanNews #SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/DGPtw3c5sb
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 16, 2025
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान अभी खतरे से बाहर हैं हम गवर उनके घर पर चोरी करने का मकसद से आया था जो फायर सीडीओ के द्वारा उनके उनके घर के अंदर जाता है और अंदर जाने के बाद उनके बच्चों के कमरों के अंदर चला जाता है जिसके बाद उसके अंदर जाते ही सैफ अली खान को आभाष होता हैं कि उनके घर के अंदर कोई है इसके बाद वह देखते हैं और देखते ही हम लवर को उसे झपट करते हैं हमलावर भी पीछे नहीं रहता उनके उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर देता है इसके बाद सैफ अली खान घायल हो जाते हैं अहमदाबाद वहां से भाग निकलता है मुंबई पुलिस को पता चलते ही वह तुरंत सैफ के घर पर आती है और कुछ बुनियादी तहकीकात चाहिए पता चलता है की हमलावर कौन है और उसके कुछ फोटोग्राफी पुलिस वालों के हाथ लग गए हैं पुलिस वाले कह रहे हैं की जल्दी हमलावर को पकड़ लिया जाएगा रिपोर्टर के मन माने तो सैफ के डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे
मुंबई पुलिस ने भैया शासन दिया कैमरा और को जल्दी पकड़ लिया जाएगा..!!
Official statement by the doctors who operated Saif in Lilavati hospital.#SaifAliKhan #LilavatiHospital #bollywood #news #updates #doctor #statement #absoluteindianews pic.twitter.com/jYUq4D1aYO
— Absolute India News (@AbsoluteIndNews) January 16, 2025