
Tax 2025:-2025 में tax के नए नियम क्या है और क्या क्या बदलाव हुए हैं.!
भारत में हर साल टैक्स नियमों में कुछ ना कुछ बदलाव होता रहता है इस साल 2025 में कुछ महत्वपूर्ण लाभ हुए हैं जो आम आदमी व्यवसाय के लिए फायदा के रूप में देखने को मिल सकता है जिसमें हम टैक्स के रूप में जुड़े नए नियम और संभावित बदलाव और टैक्स बचाव के उपाय के पर चर्चा करेंगे!
टैक्स में 2025 में क्या-क्या बदलाव हुए: -भारतीय सरकार द्वारा tax पर 2025 में विभिन्न बदलाव किए गए हैं जो इस प्रकार है
*हमारे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किसी भी भारतीय व्यक्ति जिसकी सालाना है ₹1200000 तक है उसको भारत सरकार को कोई टैक्स नहीं देना होगा तथा इसके ऊपर लगने वाले टैक्स के स्लैब नीचे दिए हुए हैंhttps://indiatime6067.com/brezza-car/
*New tax स्लैब:-
Finance minister Nirmala Sitharaman is set to present her record 8th consecutive Union Budget today NO TAX Up to 12 Lakh it’s big surprised for middle class
— pardeep jakhar (@jakharpardeep) February 1, 2025
Middle Class Festival Day 😍#Growwwithbudget2025 #BudgetSession2025 pic.twitter.com/rM7qgLQJ7S
आय – tax
0- 12 लाख – 0%/nill
12-1 6 लाख -15%
16-20 लाख – 20%
20-24 लाख -25%
24लाख Above -30%
*अगर किसी व्यक्ति की आय ₹12लाख रूपये है तो उसके ऊपर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
*अगर किसी व्यक्ति की 12 से 16 लाख रुपए आय हैं तो उसके ऊपर 15%टैक्स लगेगा.
*और 16 से 20 लाख रुपए तक किसी व्यक्ति की सालाना आय है तो उसको 20% तक टैक्स देना होगा.
*किसी भी भारतीय व्यक्ति जिसकी सालाना आय 20 से 24 लाख रुपए है तो उसे 25% तक टैक्स देना होगा.
*अगर 24 लाख से ज्यादा किसी भी व्यक्ति की सालाना आय है तो उसे 30% टैक्स देना होगा.
2025 में टैक्स बचा ले तो क्या-क्या करें:-
(1).section no.80c के अंतर्गत आने वाले सभी नियमों का लाभ उठाएं.
*PPF(public provident fund)- में Account खोल इसका लाभ उठा सकते हैं
*Tax saving account लेने के बाद उसमें FD (fixed deposit) करा सकते हैं.
*EPF(Employees provident fund) के तहत आने वाले कुछ फंड का लाभ उठा सकते हैं.
LIC policy (life insurance corporation) के अंतर्गत LIC account लेने के बाद उसका लाभ उठाया जा सकता है.
(2).Helth insurance पर छूट:- अगर आप Helth insurance लेते हैं तो आपका 60000- 70000 तक छूट मिल सकता हैं.
(3).Home loan के tax पर छुट:- Home loan के ब्याज पर 2- 4%तक छूट तथा इसके साथ साथ loan के principal amount पर भी छूट ले सकते हैं.
(4).LPG और EV (electric vehicle) पर भी विशेष छूट:- LPG और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर विशेष छूट ले सकते है.
Tax 2025:-2025 में tax के नए नियम क्या है और क्या क्या बदलाव हुए हैं.!
निष्कर्ष:-
भारतीय सरकार द्वारा हुए 2025 में टैक्स स्लैब में बदलाव हुए हैं जिसमें टैक्स पर भारत के टैक्स धारकों पर राहत देखने को मिला है जिसमें यूपीआई पेमेंट ,हेल्थ इंश्योरेंस और नए-नए नियमों के तहत फायदे देखने को मिला है अगर आप सही से प्लानिंग करें तो अपने टैक्स को काम करके ज्यादा बचत कर सकते हैं और टैक्स धारकों को को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सकता है