Railway budget:- 2025 मेरे रेलवे को कितना बजट पास किया गया है सरकार द्वारा इस बार रेलवे को क्या-क्या दिया गया है.

2025 के बजट मेरे रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने बताया कि रेलवे को इस सत्र में बहुत बड़ा बजट पास किया गया है जो की 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए का बजट है जिससे रेलवे में नई लाइन नए पुल नई स्टेशन और नई ट्रेन लाने के काम की जाए जाएंगे इस बजट के माध्यम से 100 नए अमृत भारत भारत ट्रेन बनेगी, 200 वंदे भारत ट्रेन बनेगी, और 50 नए नमो भारत ट्रेन बनाए जाएंगे! अर्थ और साथ ही साथ 1000 पुल और अंडर पासेस बनेंगे और जो पहले से काम चल रहा है उसे और आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.!https://indiatime6067.com/

2025 के बजट में केंद्र सरकार ने रेलवे को क्या-क्या दिया है.

Railway budget:- 2025 मेरे रेलवे को कितना बजट पास किया गया है सरकार द्वारा इस बार रेलवे को क्या-क्या दिया गया है.

*नए रेलवे लाइन बिछाने के लिए – 32,235 करोड़ रुपए दिए गए है जिससे रेलवे में रेलवे लाइन यानी रेल पटरियों के ऊपर इसे ध्यान में रखते हुए किया गया है.https://indiatime6067.com/india-post/
*भारतीय रेलवे में रेल लाइनों के दोहरीकरण के लिए – 32 हजार करोड़ रूपये दिए गए हैं जिससे कि भारतीय रेलवे के अंतर्गत जो भी रेल पटरियों की दो लाइने बनाई जा सके.!
*इस बजट में रेलवे को गज लाइट बदलने के लिए- 4550 करोड रुपए दिए गए हैं.
*Telicom sector और signaling को ध्यान में रखते हुए – उसे telicom sector और signaling के लिए 6800 करोड़ रूपये दिए गए हैं.
*Electric लाइन के लिए – भारतीय रेलवे को 6150 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
*Staff कल्याण के लिए 833 करोड़ रुपए दिए गए हैं
*Staff की training के लिए- 301करोड़ रूपये दिए गए हैं.
*और रेलवे pension fund मे 66 हजार करोड़ रुपए दिए गए है
*रेलवे के कर्मचारियों के safety fund में 45 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं.- – –
रेलवे के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 2025 में रेलवे के लिए विकसित भारत के तहत बजट पास किया जाएगा किसानों से लेकर,रेलवे के एमएसएमई और प्रोजेक्टिव कंपनियों को ध्यान में रखते हुए इस बजट को पास किया गया है. एक तरीके से उन्होंने बताया कि पिछले साल 1 लाख 14 हजार करोड़ को सेफ्टी पर इन्वेस्ट किया गया था और इस बार 1लाख 16 हजार करोड़ में की बजट सेफ्टी के लिए दिए गए हैं तथा नए प्रोजेक्ट के लिए 4 लाख 60 हजार करोड रुपए दिए गए हैं जो की आने वाले समय में रेलवे के लिए बहुत ही लाभकारी होगा और जन- जन की भावना और एक जन जन की सुविधाओं को इससे लाभ मिलेगा जिससे भारतीय रेलवे में विकास देखने को मिल सकता है.
निष्कर्ष:-
2025- 26 के लिए जो बजट पास किया गया है उससे हमारे भारतीय रेलवे में काफी हद तक सुधार देखने को मिल सकता है जिसमें भारतीय रेलवे में विकास के कार्य होने वाले हैं जैसे- नई ट्रेन बनाए जाएंगे ,नए पुल के कार्य किए जाएंगे,नए अंदर पासिंग और नए स्टेशन/दोहरी रेल पटरी और लाइट स्टेशन के ऊपर कार्य देखने को मिलेगा.!

https://www.amarujala.com/amp/business/business-diary/rail-budget-2025-big-changes-in-railways-know-all-special-announcement-for-public-in-hindi-2025-02-01

Leave a Comment

Subscribe for notification