CISF Constable Recruitment:-CISF Constable Driver/Driver Cum pump Opretar Recruitment 2025(fire service).

*CISF(Central industrial security force) :-CISF एक पैरामिलिट्री फोर्स है जो भारत के इंडस्ट्री क्षेत्र की रख रखाव की काम करती हैं तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और पब्लिक को अपने अंडर में सुरक्षा देने की कार्य करती हैं CISF को तब लाया जाता है जब कही भीड़ या पब्लिक के बीच हुड़दंग हो जाती हैं तो उस समय पर उस हुड़दंग को रोकना तथा public की sefty करना ही CISF का काम होता हैं.!!https://indiatime6067.com/

CISF Constable Recruitment:


*CISF की ड्यूटी कहां-कहां लगाई जाती है: – CISF Constable की ड्युटी का रोल होता हैं Airport, metro station, powerplant, mine’s, और industrial क्षेत्र में उनके सुरक्षा हेतु लगाए जाते हैं l
इसके अलावा CISF को VIP Security, Disaster management, और crowd control जैसे ड्यूटी भी निभानी पड़ती है:-
*CISF में जॉब कैसे पा सकते हैं:-
CISF मैं जॉब पाने के लिए कुछ क्राइटेरिया होती है जैसे कि इस बार 2025 में CISF में CISF Constable Driver/Driver cumpamp Opretar की भर्ती आई है इसके बारे में पूरी क्राइटेरिया मैं नीचे दे दिया है जिसमें कुछ निम्न क्राइटेरिया फॉलो करनी पड़ती है
(1).Apply online application:-CISF के official वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं
Application Begain:-03/02/2025
Last date for Apply online:-04/03/2025
Exam date:- As per schedule
Admit card Available:-Before exam
*Application fee:-
Gen/OBC/EWS -100/
SC/ST/ESM -0/
*CISF Constable Driver Recruitment -2025
Age limit:-

Minimum Age:- 21year/
Maximum Age:- 27 year/
(2). Written exam:-CISF में application form भरने के बाद एक exam होता है ये exam Hindi व english दोनों लैंग्वेज में होता हैं CISF Constable के exam में Question चार subject से आते है जिसमें Resoning,GK/GS,Mathmetics और हिंदी और English से Question आते हैं।
*इस एग्जाम में 4 भाग होते हैं
भाग A-
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (Resoning):- 25 Question
भाग B- सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता: – 25 Question
भाग C-प्रारंभिक गणित: – 25 Question
भाग D- हिंदी या English:- 25 Question
*इस परीक्षा की समय सीमा 120 मिनट की अवधि रखी गई है
CISF Exam मैं केवल बहुविकल्पी Question के आधार पर होता है लिखित पेपर OMR या कंप्यूटर बेस्ड(CBT )के आधार पर आयोजित किया जाता है एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराए जाते हैं इस आयोजित किए गए पेपर में कोई नेगेटिव मार्क नहीं होता है यानी कि कोई नकारात्मक नहीं होता है
*यह exam 100 अंकों का होता हैं

CISF Constable Recruitment:-CISF Constable Driver/Driver Cum pump Opretar Recruitment 2025(fire service).
CISF Constable Exam के बाद physical test होता है जिसमें आपका कुछ न्यूनतम क्षमता मापी जाती है जो आगे आप देख सकते हैं.
(1).-Physical standard test -pst(शारीरिक मानक श्रमता):-
*ऊंचाई (Height):-
Male:-1 70cm
Female:-157 cm
*Chest(सीना):- 80सेमी नॉर्मल तथा फुलाने पर 85 सेमी ली जाती है:-
(2).- physical efficiency test-PET(शारीरिक दक्षता परीक्षा):-
*दौड़ (Runing):-
Male (पुरुष):- 1600 मीटर की दौड़ 6मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी.
Female (महिला):- 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है
*लंबी कूद (long jump):-
Male:- 11feet
Female:- 9feet
-इसे पूरा करने के लिए अधिकतम तीन बार प्रयास करने का मौका मिलता है.
(3).- medical examination (डॉक्टर परीक्षा):-
*इस परीक्षा में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को देखा जाता है तथा डॉक्टर के द्वारा चेक किया जाता है जिसमें.
*निकट और दूर दृष्टि कान नाक दांत आदि की जांच की जाती है.
*इस एग्जाम में परीक्षार्थी को खरा उतरना पड़ता है यानी इस परीक्षा में परीक्षार्थी को अंदर से मेडिकल कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए तभी वह मेडिकल परीक्षा में पास हो सकता है.
(4).- दस्तावेज सत्यापन (Document verification):-इसमें परीक्षार्थी को शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेज सत्यापित करने के लिए देना पड़ता है –

CISF Constable Recruitment:

CISF मैं जॉब करने के लिए अगर आपके सारे के सारे एग्जाम क्वालीफाई कर जाते हैं तो फिर आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको भारत सरकार के निहित सीआईएसफ कैंप में 9 महीने के लिए TRANING दी जाती है जिसमें आपको बताया जाता है सिखाया जाता है पब्लिक की बस बचाव में माहिर कैसे बने:
*CISF Constable को मिलने वाली सुविधाएं: –
CISF पद पर काम करने वाले कर्मचारी को कोई प्रकार की सुविधा एवं लाभ दिए जाते हैं जो निम्न है.
(1).-वेतन और भत्ते:-
*वेतनमान:- सातवें वेतन आयोग के अनुसार शुरुआती बेसिक सैलरी लगभग 21700 होती है इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलते हैं जैसे –
*महंगाई भत्ता (DA):-महंगाई भत्ता समय-समय पर सरकार द्वारा अपडेट किया जाता है
*मकान किराया भत्ता (HRA):-यह कर्मचारी के तैनाती स्थान के अनुसार बदलता रहता है.
*यात्रा भत्ता (TA):-यह बता ड्यूटी और यात्रा के दौरान दिया जाता है
(2).- चिकित्सा सुविधा:- कर्मचारी और उनके परिवारों के लिए सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है
(3): निवास सुविधा:- CISF के कर्मचारियों को सरकार द्वारा आवास की सुविधा दी जाती है
*अगर सरकारी आवास उपलब्ध नहीं है तो HRA दिया जाता है
(4).- शिक्षा एवं प्रशिक्षण:- कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा के रियायती दी जाती हैं तथा समय-समय पर स्किल upgration के लिए प्रशिक्षण भी दी जाती है.
(5).- पेंशन और ग्रेच्युटी:-
NPS (natinal pension scheme) के तहत पेंशन दी जाती हैं
तथा सेवा समाप्ति के बाद ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाता हैं.-
(6).- बीमा सुविधा:- सरकारी कर्मचारियों को बीमा योजना के तहत ड्यूटी पर शहीद होने वाले कर्मचारियों के परिवार को विशेष मुआवजा दिया जाता है
(7).- leave (अवकाश) से संबंधित सुविधा:- सरकारी कर्मचारियों के संवैधानिक अनुसार अवकाश जैसे earned leave, casual leave, और medical leave दी जाती हैं.
(8).- सेवानिवृत होने के बाद मिलने वाली सुविधाएं: –
*स्वास्थ्य सेवा एवं पेंशन से जुड़ी मिलने वाली सुविधा
(9).- अन्य भत्ते:- जैसे
राशन भत्ता, वर्दी भत्ता बच्चों की शिक्षा के लिए मिलने वाली भत्ता

CISF Constable के पद पर सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षित एवं सम्मानजनक करियर की स्वेक्षा मिलती है .

Leave a Comment

Subscribe for notification