India vs England 4th t20 match कब और कहा होगा ::

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ( 2–1 )से आगे चल रही है उसने शुरुआती दो मुकाबले में जीत दर्ज की थी जबकि राजकोट में उसे इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 26 रनों से हरा दिया ।
जिसमें इंग्लैंड के वेन डकैत ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया ।
अब सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी 2025 को भारतीय मानक समय के अनुसार 7:00 बजे पुणे की महाराष्ट्र एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा ।
पुणे पिच रिपोर्ट ::

पूरे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है।
इस पिच परhttps://indiatime6067.com/ उछाल और गति सामान्य है ऐसे में गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और बल्लेबाजों को शॉर्ट लगाने में परेशानी नहीं होती है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम अपनी स्पिन अनुकूल पिच के लिए जाना जाता है।
इस पेज पर स्पिनर्स को अच्छा मदद मिलता है जिससे वह अपनी गेंदबाजी में और धारदार साबित होते हैं ।
यहां की काली मिट्टी पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स की गेंद और टर्न होने लगती है।


हार के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ::
तीसरे T20 मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल ,और रवि बिश्नोई को बाहर निकलकर टीम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे ,और अर्शदीप सिंह को शामिल कर लिया है ।
बात करें भारत की टॉप ऑर्डर्स के प्लेयर्स की तो सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है ।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन ::

भारतीय टीम —
​संजू सैमसन ( विकेट कीपर )
​अभिषेक शर्मा
​तिलक वर्मा
​सूर्य कुमार यादव ( कप्तान )
​रिंकू सिंह
​शिवम दुबे
​हार्दिक पांड्या
​अक्षर पटेल
​अर्शदीप सिंह
​मोहम्मद शमी
​वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड टीम —
​P .salt
​वेन डकेट
​जोश बटलर
​लियाम लिविंगस्टोन
​जेमी स्मिथ
​जेमी ओवरटन
​हैरी ब्रुक
​जोफ्रा आर्चर
​वायडन कार्स
​आदिल रशीद
​मार्क वुड

https://www.espncricinfo.com/series/england-in-india-2024-25-1439850/india-vs-england-4th-t20i-1439902/live-cricket-score

Leave a Comment

Subscribe for notification