भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथी टी 20 में हराकर अपने नाम की सिरीज ::

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथी टी 20 में हराकर अपने नाम की सिरीज ::

5 मैचों की टी 20 सिरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को चौथे टी 20 मैच में 15 रनों से हराकर यह सीरीज अपने नाम कर ली है
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए ।
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 166 रनों पर आल आउट हो गई ।
इंग्लैंड टीम के तरफ से हैरी ब्रुक ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 26 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए ।
संजू सैमसन ने फिर किया निराश::

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो महीने के भीतर टी-20 में तीन शतक जड़ने वाले भारतीय ओपनर संजू सैमसन का संघर्ष इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भी जारी रहा। सीरीज के शुरुआत तीन मुकाबलों में आर्चर की शरीर पर की गई बाउंसर का शिकार रहे संजू, चौथे टी-20 मुकाबले में भी साकिब की ऐसी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।https://indiatime6067.com/brezza-car/ इस बार उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर खड़े कार्स को ढूंढ़ लिया। उनकी खराब बल्लेबाजी का प्रभाव उनकी फील्डिंग में भी दिखा। कीपिंग के दौरान उन्होंने भले एक कैच पकड़ी हो, परंतु दो बार उन्होंने अवसर गंवा दिया।


शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या का अर्धशतकीय पारी ::
भारतीय टीम के तरफ से शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने में सफल रहे।
शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
और हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन बनाए।

कप्तान सूर्या का फ्लॉप प्रदर्शन ::
कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर सीरीज में नहीं चल सका। उन्होंने जब से टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है, तब से उनका बल्ला शांत है। 2024 से सूर्य ने 21 टी-20 मैच खेले हैं और उनका औसत 40 से घटकर 26 हो गया है। हालांकि, स्ट्राइक रेट अब भी 150 के करीब है, लेकिन बीते तीन वर्षों की तुलना में बड़ी पारी बहुत कम खेली हैं। पिछले सात टी-20 मैचों में उनके बल्ले से एक बार भी 30 रन नहीं निकले हैं। वह 21, 4, 1, 0, 12, 14 और 0 रन ही बना पाए हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज में चार मैचों में केवल 26 रन बना पाए हैं, दो मुकाबलों में वह खाता भी नहीं खोल सके हैं।https://indiatime6067.com/
हाइलाइट्स ::
भारतीय टीम के तरफ से हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने झटके 3 –3 विकेट लिए
​ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने जड़े शानदार अर्धशतक
​ इंग्लैंड टीम के तरफ से शाकिब महमूद ने झटके 3 विकेट।
​हैरी ब्रुक ने जड़ा शानदार अर्धशतक।

Leave a Comment

Subscribe for notification