indiatime6067

Mark stoinish:-ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है स्टोइनिस.

Mark stoinish:-ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है स्टोइनिस.

Mark stoinish:-ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है स्टोइनिस.

Champian trophy 🏆 2025 :: –
( ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा फिर एक और झटका ) ::
चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को मार्कस स्टोइनिस के रूप में एक और झटका लगा ।
और इस झटके से ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से अव्यवस्थित नजर आ रही है ।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है स्टोइनिस फरवरी –मार्च में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनाया गया था । लेकिन उन्होंने अचानक टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।


हालांकि t 20 टूर्नामेंट में खेलना अभी भी जारी रखेंगे ।
पैट कमिंस और जोश हैज़लहुड हुए चोटिल ::
बात करे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की तो वह पहले से ही चोटिल होने के कारण चैंपियन ट्रॉफी में खेलना उनका तय नहीं है
और साथ ही साथ जोश हैज़लहुड भी चोट के कारण इनका भी इस टीम में शामिल होना मुश्किल लग रहा है
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का क्रिकेट में सफर :: –
2015 में स्टोइनिस ने किया था अपना वनडे डेब्यू
स्टोइनिस ने वनडे डेब्यू 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, लेकिन जनवरी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए उन्हें 16 महीने तक इंतजार करना पड़ा। दूसरे वनडे से स्टोइनिस ने इस प्रारूप में सिक्का जमाना शुरू किया। उन्होंने ईडन पार्क में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग जीत दिला दी थी, लेकिन न्यूजीलैंड छह रन से जीतने में कामयाब रहा था। उन्हें अपने दूसरे गेम में शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 146 रन बनाने के अलावा स्टोइनिस ने 10 ओवरों में 49 रन देकर तीन विकेट झटके थे।https://indiatime6067.com/indvsenldt20match-2/


71 वनडे मैच खेल चुके हैं स्टोइनिस
स्टोइनिस ने 71 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 26.69 की औसत से एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1495 रन बनाए। उन्होंने 3/16 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 48 विकेट भी झटके। यह ऑलराउंडर वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम का हिस्सा था। उन्हें 2018-19 में अपने देश का साल का वनडे क्रिकेटर भी चुना गया था। राष्ट्रीय चयन पैनल (एनएसपी) श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के समापन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी टीम में स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा।

इसे भी जाने:-
अगर आप घर बैठें पैसा कमाना चाहते हैं जैसे:- ब्लॉगिंग करके, share market सिख कर तथा forex market करके! तो आप हमारे offline/online classes join कर सकते हैं.!:- प्रयागराज!
*Join करने के लिए What’s aap करे:-9555523492.

Exit mobile version