INDIA VS ENGLAND ::O.D.I ONEDAY SERIES.

INDIA VS ENGLAND ::O.D.I ONEDAY SERIES.

3 मैचों की वनडे सीरीज में दिखेगा भारतीय टीम का जलवा ::
भारतीय टीम ने अभी हाल ही में इंग्लैंड टीम को t 20 में ( 4 –1) से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है । इस सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम को बुरी तरह से हराकर 5 मैचों की t 20 सीरीज में से 4 मैचों में जीत हुए और अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएंगी ।


विराट – रोहित पर होगी नजरे ::
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है । जो कि भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है ।
दोनों खिलाड़ी को अपने फॉर्म में आना बहुत जरूरी है क्योंकि ये दोनों ऐसे खिलाड़ी है जो अपने टीम के बहुत महत्वपूर्ण है ।बात करे हार्दिक पांड्या की तो वह अभी हाल ही में t 20 मैचों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के तरफ बेस्ट ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है ।https://indiatime6067.com/indvsenldt20match-2/
इंडिया vs इंग्लैंड कब और कहा होगा वनडे मैच ::
पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा ।
दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी कटक में और तीसरा मैच 12 तारीख को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
जो कि भारतीय समयानुसार 1:30 खेले जाएंगे ।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन::

रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल (उपकप्तान)
, विराट कोहली
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल,
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
वाशिंगटन सुंदर,
कुलदीप यादव,
हर्षित राणा,
मोहम्मद शमी
, अर्शदीप सिंह,
यशस्वी जयसवाल
, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा.

https://indiatime6067.com

Leave a Comment

Subscribe for notification