भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की चुनौती ::
Under 19 t20 विश्व कप में अपने खिताबhttps://indiatime6067.com/ का बचाव करने भारतीय महिला टीम शुक्रवार को मलेशिया में भारतीय समय अनुसार सुबह 8 बजे इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा ।
निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है ।
भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर कर लिया है ।
तृषा पर होगी नजरे ::
भारतीय टीम के तरफ से तृषा ने वर्ल्ड कप का पहला शतक सिर्फ और सिर्फ 53 गेंदों में लगाकर लगाकर इतिहास रच दिया है ।
Under 19 t20 विश्व कप में आज तक कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाई थी ।
तृषा पहली ऐसी शतकवीर है जो टीम इंडिया के तरफ़ से शतक लगाई है ।
अब तक भारतीय महिला खिलाड़ियों का सेमीफाइनल तक का सफर ::