राजकोट में भारतीय टीम रही निराश ::
इंग्लैंड ने तीसरे T20 मैच में भारत को 26 रनों से हराकर सीरीज में ( 2–1) बढ़त बना ली है । राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।
और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए
भारत 5 मैचों की सीरीज फिलहाल ( 2–1) से आगे है इंग्लैंड ने भारत को 172 रनों का टारगेट दिया, जवाब में भारत में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बनाएं ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की खराब शुरुआत रही ।https://indiatime6067.com/
भारतीय ओपनर संजू सैमसन ने 6 गेंद खेलकर सिर्फ तीन रन बनाए संजू सैमसंग ने इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए ।
England beat India by 26 runs in the third T20 international of their five-match bilateral cricket series. The hosts won the toss and elected to bowl in the match at Niranjan Shah Stadium, Rajkot, India, restricting England to 171-9.
— Swayam Infotech (@swayaminfotech) January 29, 2025
.#INDvsENG #T20I #Cricket #ViratKohli pic.twitter.com/1Nhc0qltyY
हार्दिक पांड्या की कोशिश
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में जताया कि वह इतने प्रीमियम ऑलराउंडर क्यों है भारतीय टीम में । इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में कोशिश बहुत की पर फिनिश नहीं कर पाए ।
जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया का स्कोर (68–4) था
बहुत प्रेशर होने के बावजूद भी हार्दिक पांड्या ने 35 गेंद खेल कर 40 रन बनाएं ।
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजो का प्रदर्शन::https://youtu.be/qPSckVAbyls?si=il7xEsA9LapSWRuN
वेन डकेट ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए 28 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेल कर हार्दिक पांड्या को अपना विकेट गंवा बैठे ।
लियाम लिविंगस्टोन ने अच्छी बल्लेबाजी की हालांकि वह अपने अर्थशतक से चूक गए उन्होंने 24 गेंद पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव का डाउनफॉल::
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया और 14 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिए।
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कुछ खास प्रदर्शन नहीं किए और तीन मैचों में सिर्फ और सिर्फ 0 ,12 और 14 रन ही बना पाए।
मैजिशियन वरुण चक्रवर्ती ::
वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 5 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया ।
अब तक इस सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैचों में कुल 10 विकेट चटका चुके हैं।
हाइलाइट::
भारत के वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए
इंग्लैंड की वेन डकेट ने अर्धशतकीय पारी खेली
इंग्लैंड की जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए
हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए और दो विकेट चटकाए