भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया है
जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए( 48.4) ओवर में ( 248) रन ही बना पाए ।
जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सात वनडे मैच गंवाए हैं। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में जीत के साथ अजेय बढ़त बनाने पर होगी। यह मुकाबला कटक में नौ फरवरी को खेला जाएगा।https://indiatime6067.com/
इंग्लैंड के सलामी ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट और बेन डकेट। ने शानदार शुरुआत हुए एक विकेट के नुकसान पर अपने टीम का स्कोर( 75 –1) तक पहुंचाया ।
India vs England pic.twitter.com/N2ADpTsnwQ
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 6, 2025
जिसके फिल साल्ट 26 गेंदों पर 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से( 43 ) रन बनाकर आउट हो गए ।
Jos Buttler and jacob bethell ने जड़ा अर्धशतक ::
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोश बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
Jacob bethell ने 64 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए ।
शाकिब महमूद और आदिल रशीद ने 2–2 विकेट चटकाए ।https://indiatime6067.com/marcusstoinish/
गिल और अय्यर का अर्धशतक ::
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ
खास नहीं हुई थी। यशस्वी जायसवाल (15) और रोहित शर्मा (02) रन बनाए ।
19 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस ने अपने वनडे करियर का 19वां पचासा किया। इसके लिए उन्होंने 36 गेंदों में 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाए ।
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 87 रन बनाए ।
हाइलाइट्स ::
भारतीय टीम के तरफ से रविन्द्र जडेजा और हर्षित राणा ने चटकाए 3–3 विकेट।
अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया ।
इंग्लैंड के गेंदबाज शाकिब महमूद और आदिल रशीद ने 2–2 विकेट चटकाए ।
इसे भी जाने:-
अगर आप घर बैठें पैसा कमाना चाहते हैं जैसे:- ब्लॉगिंग करके, share market सिख कर तथा forex market करके! तो आप हमारे offline/online classes join कर सकते हैं.!:- प्रयागराज!
*Join करने के लिए What’s aap करे:-9555523492.